How To Change Wallpaper in Whatsapp | Set Custom Wallpaper in Whatsapp in Hindi |

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी प्यारी वेबसाइट My Primary Tech पर जहाँ आपको इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी मिलती है।

दोस्तों, आजकल जमाना इंटरनेट का हो गया है और इसीलिए सभी काम इंटरनेट द्वारा किए जाते हैं। उन्हीं में से एक है संदेश भेजना, तो अगर आप किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी फोन से संदेश भेज सकते हैं।

How To Change Wallpaper in Whatsapp | Set Custom Wallpaper in Whatsapp in Hindi |

क्योंकि आजकल लगभग सभी फोन में संदेश भेजने की सुविधा उपलब्ध है भले ही वह बड़ा स्मार्टफोन हो या छोटा।

Whatsapp क्या है ?

अब बात करते हैं Whatsapp की जो कि एक मैसेंजिंग ऐप है जिसकी मदद से आप संदेश तो भेज ही सकते हैं इसके साथ साथ आप फोटो, वीडियोअन्य फ़ाइल भी भेज सकते हैं।

लेकिन जब भी हम Whatsapp में किसी को कुछ भेजते हैं तो हमें वही पुराना Whatsapp का Default वालपेपर देखने को मिलता है जो कि देखने में उतना अच्छा नहीं लगता हैं।

इसीलिए आज आप जानेंगे कि आप Whatsapp में वालपेपर कैसे बदल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस कमाल की ट्रिक को जिससे आप अपने Whatsapp में वालपेपर को बदल सकते हैं।


How To Change Wallpaper In Whatsapp ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Whatsapp में वालपेपर कैसे बदलते हैं तो आपको सबसे पहले इस पूरे आर्टिकल को पढ़ना पड़ेगा और सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1 -  सबसे पहले अपना Whatsapp खोलें।

Step 2 -  इसके बाद कपको दाहिने तरफ ऊपर की ओर तीन बिंदु दिखेंगे उस पर आपको क्लिक करना है।

Step 3 -  अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4 -  उसके बाद फिर से आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Chats वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है।

Step 5 - Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको ऊपर स्व दूसरे ऑप्शन Wallpaper पर क्लिक करना है।

Step 6 -  Wallpaper पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे - No Wallpaper, Gallery, Solid Colour, Whatsapp Library और Default।

No Wallpaper

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Whatsapp में कोई भी वालपेपर नहीं रहेगा।

Gallery

गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आप अपनी गैलरी में से कोई भी फोटो को चुन कर अपने Whatsapp में वालपेपर के रूप में लगा सकते हैं।

Solid Colour

इसको चुनने के बाद आपके सामने कई सारे रंग दिखेंगे जिसे आप चुन कर Whatsapp में वालपेपर के रूप में लगा सकते हैं।

Whatsapp Library

Whatsapp लाइब्रेरी चुनने के बाद आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Whatsapp Wallpaper जो कि Whatsapp की आधिकारिक कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसके द्वारा भी Whatsapp में वालपेपर चुन सकते हैं।

Default

इस ऑप्शन की मदद से आप Whatsapp में जो Default यानी कि पहले से ही वालपेपर लगा हुआ था उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो, ये था कि आप किस-किस तरह से अपने Whatsapp में वॉलपेपर को बदल सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों व करीबों को जरूर शेयर कीजिएगा ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकें।

Post a Comment

0 Comments