दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी प्यारी वेबसाइट My Primary Tech पर जहाँ आपको इंटरनेट सम्बंधी ढेर सारी जानकारी मिलती है।
दोस्तों, आजकल इंटरनेट का जमाना है और टेक्नोलॉजी (प्रद्योगिकी) भी बहुत ज्यादा आगे हो गई है इसीलिए सभी कठिन काम आसान हो गए हैं जो कि हमारे लिए एक अच्छी बात है लेकिन बहुत-से लोग टेक्नोलॉजी (प्रद्योगिकी) का गलत इस्तेमाल करते हैं।
बहुत-से लोग Hacker बन चुके हैं लेकिन उनमें से भी कुछ हैकर अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे, जो अच्छे होते हैं उनसे उतना ज्यादा खतरा नहीं होता जितना कि बुरे हैकरों से क्योंकि हैकर्स बिना किसी के पर्मिसन के किसी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हैकिंग बहुत ही खतरनाक होती है जिससे हमारी जानकारी लीक हो सकती है इसीलिए हमें सतर्क रहना चाहिए। उन्हीं में से है Whatsapp जो कि एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है।
Whatsapp एक मैसेंजिंग ऐप है जिससे आप किसी से ऑनलाइन संदेश द्वारा बात कर सकते हैं और साथ ही साथ आप उसे फोन कॉल भी कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
अब बात करते हैं कि आखिर हम अपने Whatsapp को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं, तो अगर आपको जानना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाएं।
तो, हम बिल्कुल आसान तरीके से समझने वाले हैं जो कि हर कोई कर सकता है, तो चलिए जानते हैं-
सबसे पहले आपको अपना Whatsapp खोलना है।
उसके बाद आपको दाहिने तरफ ऊपर की ओर तीन बिंदु देखने को मिलेंगे, उस पर आपको क्लिक करना है।
उसके बाद नीचे आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर आपको Setting वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है।
अब आपके सामने फिर से ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर आपको सबसे ऊपर Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब यहाँ पर फिर से कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको Two-Step Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा, तो आपको नीचे Enable वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा और उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको 6 अंक का कोई भी एक पासवर्ड डालना है जो कि उस समय काम आएगा जब कोई हैकर आपके Whatsapp को हैक करने की कोशिश करेगा।
जब भी हैकर या कोई भी आपके Whatsapp नंबर को Whatsapp में इस्तेमाल करेगा, तो उसे पहले इस पासवर्ड को डालना होगा उसके बाद ही वह आपके नंबर से Whatsapp इस्तेमाल कर पाएगा।
अब पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने Confirm Your Pin का ऑप्शन आएगा जिसके नीचे आपको वही पासवर्ड डालना होगा जो आपने इससे पहले डाला था।
अब ये स्टेप करने के बाद आपके सामने E-mail डालने का ऑप्शन आ जाएगा। आप इसमें अपना E-mail डाल भी सकते हैं या फिर आप Skip के बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आप अपना E-mail डालते हैं तो आपको अपना E-mail एक बार और डाल का कन्फर्म करना होगा।
उसके बाद आखिर में आपका Two-Step Verification Enable हो जाएगा और आपका Whatsapp सुरक्षित हो जाएगा और साथ ही साथ आपके Whatsapp नंबर को कोई भी बिना आपकी आज्ञा के नहीं चला सकता है।
तो, आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर हाँ तो कृपया इसे अपने दोस्तों व करीबों को भी शेयर करें ताकि वे भी सुरक्षित रहें।
------------- IN ENGLISH ------------
Hey Friends, Welcome to Our Lovely Website My Primary Tech where You Get a Lot of Internet related Information.
Friends, Nowadays Internet is the Era and Technology has Become Advance, So, Because of Technolgy All the Hard Work has become Easy which is a Good Thing for Us But Many of People are Misusing Technology.
Many People have Become Hackers, but Some of Them are Good Hackers and Some Bad Ones, Those who are Good are not As Much of a Threat as Bad Hackers Because Hackers can Get Information from Anyone Without their Permission.
Hacking is Very Dangerous due to which our Information can be Leaked, That's Why We Should be Cautious. Among Them is WhatsApp which is a Very Popular App.
Whatsapp is a Messaging App by which You can Talk Someone by Online Message as well as You can Make Phone Calls to it but in this you will Need Internet.
Now Let's Talk About How we can Save our Whatsapp from being Hacked, So If You want to Know, Then You have to Read This Article Completely, So Let's Know How to Finally Save Whatsapp from being Hacked.
So, We are Going to Understand the Easy Way that Everyone Can, So Let's Know-
First of all, You have to Open your Whatsapp.
After That you will see Three Dots Upwards on the Right side, You have to Click on it.
After that You will see Many Options Below, but You have to Click on the Settings option.
Now You will See a Lot of Options again, but You have to Click on the Option with Account at the top.
Now Again Many Options will be Seen here, but You have to Click on the Option with Two-Step Verification.
Now a New Interface will Appear in Front of You, Then You will See the Option with Enable below and Have to Click on it.
After That You have to Enter Any of Password of 6 Digits which will be Useful when a Hacker or Someone Tries to Hack Your Whatsapp.
Whenever a Hacker or Anyone will use Your Whatsapp Number in Whatsapp, Then they have to Enter this Password First, Only then They will be Able to Use Whatsapp from Your Whatsapp Number.
Now after Entering the Password, You will get Confirm Your Pin option under which You will have to enter the Same Password that you had Entered Earlier.
Now After Doing this Step, You will Get an Option to Enter E-mail. You can also Put your E-mail in It or You can Proceed by Clicking the Skip button.
If you enter your E-mail, Then You will have to Confirm Your E-mail One More Time.
After That, Finally Your Two-Step Verification will be Enabled and Your Whatsapp will be Safe and Secure and At the Same Time No One can Run Your Whatsapp Number Without Your Permission.
So, Hope You have Liked This Article of Ours and If Yes Then Please Share It to Your Friends and Close Friends,So that They too will be Safe.
0 Comments