नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट My Primary Tech पर जहाँ आपको इंटरनेट से सम्बंधित जानकारियां मिलती रहती हैं।
तो आज हम जानेंगे कि यूट्यूब वीडियो को अपने फोन की गैलरी में कैसे डाउनलोड करें और उसे बाद में बिना इंटरनेट के कैसे देखें। तो अगर आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा।
What Is Youtube ?
यूट्यूब पूरी दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म और दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहाँ पर लगभग आपकी सारी समस्याओं का समाधान देखने को मिल जाता है जिसे आप वीडियो देखने के माध्यम से सुलझा सकते हैं।Why We Download Youtube Videos ?
यूट्यूब देखते वक्त हमें कुछ ऐसी वीडियोज भी देखने को मिल जाती हैं जिन्हें हम या आप बार-बार देखना पसंद करते हैं जैसे कि कोई गाना या कोई भी वीडियो जिसे हम या आप डाउनलोड करना चाहते हैं।YouTube videos- वैसे तो यूट्यूब खुद भी वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है लेकिन जब हम उस वीडियो को डाउनलोड करते हैं तो फिर वे वीडियो सिर्फ यूट्यूब में ही डाउनलोड होती हैं और हमारी गैलेरी में सेव नहीं होती हैं।
तो चलिए जानना शुरू करते हैं कि आखिरकार हम अपनी फेवरेट यूट्यूब वीडियो या कोई भी वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त में बिना कोई पैसा दिए।
तो सबसे पहले आपको अपने फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी ब्राऊजर को खोल लेना है और उसके बाद आपको एक वेबसाइट को सर्च करना है।
तो अब ब्राऊजर खोलने के बाद आपको https://m.freemake.com/free_video_downloader लिख कर सर्च करना है या फिर नीचे मैं आपको उस वेबसाइट की लिंक भी दे दूंगा जिस पर आप क्लिक करके आसानी से उस वेबसाइट पर चले जाओगे।
Click Here To Visit Site
अब वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने एक साधारण-सा दृश्य देखने को मिलेगा और अब आपको "Paste the link to start download" नामक एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।
अब आपको वहीं पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको जिस यूट्यूब वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसको खोल लीजिए।
Read Also:-
How To Enable Dark Mode In Youtube
How To Enable Dark Mode In Whatsapp
अब आपको वीडियो के नीचे शेयर वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा और आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको "Copy Link" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा और अब आपको दोबारा वहीं आना है जहां आप ने उस वेबसाइट को खोला था और अब "Paste the link to start download" के ऊपर दबाकर रखना है और वहां पर "Paste" का ऑप्शन आएगा।
अब आपको "Paste" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप नीचे देखोगे की एक गोला (Circle) घूम रहा है और उसके बाद आप देखेंगे कि उस वीडियो का थंबनेल और ड्यूरेशन दिखने लगेगी।
Read Also -
How To Enable Dark Mode In Play Store
How To Use Jio Browser In Hindi
नीचे में आपको वीडियो का फॉरमेट देखने को मिलेगा की आप किस क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं और अगर आप उस पर क्लिक करते हैं तो और भी फॉरमेट आपको देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ वीडियो क्वालिटी भी देखने को मिल जाएगी।
अब आप अपनी वीडियो का क्वालिटी व फॉरमेट चुनेंगे और नीचे "Download now" का ऑप्शन दिखेगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
तो इसी तरह से आप किसी भी वीडियो को आसानी से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने दोस्तों व करीबियों के साथ जरूर साझा करें ताकि वे भी अपनी पसंद की वीडियो को डाउनलोड कर सकें।
0 Comments