How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट My Primary Tech पर जहाँ आपको इंटरनेट से सम्बंधित जानकारियां मिलती रहती हैं।

तो दोस्तों, आज हम जानेंगे कि आखिर हम टेलीग्राम चैनल फ्री में कैसे बनाएं और वो भी अपनी हिंदी भाषा में लेकिन उससे पहले टेलीग्राम के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं।

What Is Telegram ?

टेलीग्राम एक क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और साथ ही साथ आप इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

टेलीग्राम में आपको New Secret Chat का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप किसी भी व्यक्ति के साथ सीक्रेट चैटिंग भी कर सकते हैं और किसी को भी पता नहीं चलेगा।

टेलीग्राम में आप कोई भी चैनल बना सकते हैं और साथ ही साथ उस चैनल को पूरी तरह से आप अपने हिसाब से डिज़ाइन भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप टेलीग्राम में किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल या फिर कोई स्टीकर भी भेज सकते हैं।

Telegram Is Developed By ?

आजकल बहुत सारे चाईनीज ऐप्स देखने को मिल जाते हैं जो कि हमारे लिए और हमारे फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि यह हमारे डेटा को लीक कर सकते हैं।

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

टेलीग्राम से सम्बंधित सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यह किस देश ने बनाया है और क्या टेलीग्राम हमारे लिए सुरक्षित है या फिर यह भी दूसरे ऐपों की तरहः हमारा डेटा लीक कर सकता है।

तो मैं आपको बता दूं कि यह ऐप बिल्कुल ही सुरक्षित ऐप है और टेलीग्राम को दो रूसी भाईयों (Two Russian Brothers) ने मिलकर रूस देश में बनाया था। टेलीग्राम को दोनों रूसी भाईयों ने वर्ष 2013 के मार्च महीने में बनाया था।

Additional Information -

टेलीग्राम दुनिया के लगभग सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है जिनमें Android, iOS, Windows Phone, Windows NT, macOS, GNU/Linux, Web Platform शामिल हैं। टेलीग्राम को C++ भाषा में बनाया गया है।

टेलीग्राम पूरी दुनिया में लगभग 14 भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी (English), रूसी (Russian), पर्शियन (Persian), तुर्की (Turkish), इटैलियन (Italian), अरेबिक (Arabic), यूक्रेनियन (Ukrainian), पुर्तगाली (Purtoguese), स्पेनिश (Spanish), जर्मन (German), डच (Dutch), फ्रेंच (French), कोरियन (Korean), इंडोनेशियन (Indonesian) और मलय (Malay) सम्मिलित हैं।

तो अब बात करते हैं कि टेलीग्राम में चैनल कैसे बनाते हैं और बिल्कुल आसान तरीके में हिंदी भाषा में। तो चलिए जानना शुरू करते हैं -

How To Make Telegram Channel In Hindi ?

Step1 - सबसे पहले आपको आपका टेलीग्राम खोलना है जिसमें आपको पहले से ही एक एकाउंट बनाना होगा।

Step2 - उसके बाद आपको बाएं तरफ ऊपर की ओर तीन लाइन (Three Lines) देखने को मिलेंगी तो आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Step3 - क्लिक करने के बाद आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन्स दिखेंगे और वहीं नीचे में आपको New Channel का ऑप्शन मिलेगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा।

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

Step4 - उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने चैनल का नाम, फोटो और डिस्क्रिप्शन डालना होगा और साथ ही साथ अगर आप डिस्क्रिप्शन नहीं डालना चाहते हैं तो आप नहीं भी डाल सकते हैं।

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

डिस्क्रिप्शन का मतलब आपको आपके चैनल के बारे में बताना है जैसे कि आप किस टॉपिक पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं बाकी आप अपने हिसाब से जो भी लिखना चाहते हैं आप लिख सकते हैं।

Step5 - उसके बाद आपको दाहिने तरफ ऊपर की ओर डन/सही (√) का निशान देखने को मिलेगा और आपको उस निशान पर क्लिक करना होगा और उस पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा।

Step6 - नया पेज खुलने के बाद आपके सामने Channel Type में Public Channel और Private Channel का ऑप्शन दिखेगा जिसमें अगर आप Public Channel चुनते हैं तो आपके चैनल को कोई भी व्यक्ति जो टेलीग्राम इस्तेमाल करता है आपके चैनल के नाम को टेलीग्राम में सर्च कर के आसानी से जुड़ सकता है।

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

लेकिन यदि आप Private Channel चुनते हैं तो आप जिस किसी को भी अपने चैनल का लिंक शेयर करेंगे वही सिर्फ आपके चैनल से जुड़ सकेगा और इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आपके चैनल से नहीं जुड़ सकता है।

Step7 - अब नीचे आपको "Permanent Link" का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको आपके टेलीग्राम चैनल का यूजरनेम (Username) लिखना होगा जिसकी भी मदद से कोई भी व्यक्ति आपके चैनल को टेलीग्राम में सर्च कर सकता है।

लेकिन जब आप अपने चैनल का यूजरनेम (Username) लिखेंगे तो हो सकता है कि कुछ समस्या आये तो आपको आपके चैनल का यूजरनेम तब तक बदलना है जब तक कि नीचे वह यूजरनेम हरे रंग में न हो जाए बिल्कुल नीचे दी गयी फोटो के अनुसार -

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

अब आपको दाहिने तरफ ऊपर की ओर डन/सही (√) का निशान देखने को मिलेगा और आपको उस निशान पर क्लिक करना होगा और उस पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा।

अब आपका टेलीग्राम चैनल बन कर तैयार है जो कि लगभग कुछ ऐसे नीचे दी गयी फ़ोटो के अनुसार दिख सकता है -

How To Make A Telegram Channel And Earn Money | In Hindi |

Conclusion- तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने दोस्तों व करीबियों के साथ शेयर करना न भूलें ताकि वे भी अपना टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसे कमा सकें

Post a Comment

0 Comments