How To Remove Powered By Blogger in 2020
दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर, तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि आखिर ब्लॉगर से "Powered By Blogger" कैसे हटाएं क्योंकि यह देखने में बहुत ही गंदा लगता है और हमारी वेबसाइट भी इससे प्रोफेशनल नहीं लगती है।
तो बहुत ही आसान तरीका होने वाला है और आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी लेकिन उससे पहले चलिए हम ब्लॉगर के बारे में कुछ जानते हैं।
What is Blogger - हिंदी
ब्लॉगर गूगल द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला एक प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप इसमें किसी भी प्रकार का ब्लॉग बना सकते हैं और इसमें आप असीमित ब्लॉग बना सकते हैं यानि कि आप जितना चाहो उतना ब्लॉग बना सकते हो।
ब्लॉगर में आप किसी भी समस्या का समाधान लिखकर किसी को भी बता सकते हैं और आप उसकी मदद कर सकते हैं। आप इसमें समस्याओं के समाधान ही नहीं बल्कि अपने पसंद के अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं ।
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बिल्कुल ही मुफ्त है और आप इसका उपयोग बिना पैसे के कर सकते हैं और यही नहीं बल्कि आप इससे पैसे भी कम सकते हैं जिससे आप अपने परिवार को योगदान भी दे सकते हैं।
Remove "Powered By Blogger"
ब्लॉगर मुफ्त होने के कारण इसमें कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कि आप के लिए अनुपयुक्त हैं उनमें से एक है जब आप कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो नीचे आपको "Powered By Blogger" देखने को मिलता है।
तो, चलिए जानते हैं कि आखिर ब्लॉगर में "Powered By Blogger" कैसे हटा सकते हैं, तो इसे हटाने का तरीका बहुत ही ज्यादा साधारण और आसान होने वाला है तो चलिए जानते हैं।
Step 1 - सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाएं।
Step 2 - उसके बाद ब्लॉगर "Theme" ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 - उसके बाद आपको "Customize" का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 4 - उसके बाद आपको "Advanced" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 - क्लिक करने के बाद आपको "Add CSS" पर क्लिक करना होगा।
Step 6 - आपको नीचे एक कोड मिलेगा उसको "Copy Code" वाले बटन पर क्लिक करें और कोड कॉपी हो जाएगा।
Step 7 - अब आपने जो कोड कॉपी किया है उसको "Add CSS" वाले ऑप्शन में "Paste" कर दें।
Step 8 - अब आपको कोड के सबसे आखिर में आना है और सिर्फ एक बार "Space" का बटन दबाना है।
Step 9 - इसके बाद आपको "Apply To Blog" ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपका सारा काम पूरा हो चुका है। अब आप या कोई भी आपका ब्लॉग या वेबसाइट पर आएगा तो उसे "Powered By Blogger" नहीं दिखेगा।
तो, यही तरीका था जिससे आप अपने ब्लॉगर के वेबसाइट या ब्लॉग से "Powered By Blogger" हटा सकते हैं।
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें "Comment" करके बता सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद!
0 Comments