What is Maidan Over and Maidan Century ? हिंदी में जानें।

दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है―

दोस्तों, क्रिकेट एक बहुत ही Popular खेल है जो कि बहुत से देशों में खेला जाता है। इसे भारत में तो एक त्योहार के समान देखा व खेल जाता है।

What is Maidan Over and Maidan Century ?

लेकिन क्रिकेट में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो कि हमें समझ नहीं आती हैं, उन्हीं में से एक है Maidan Over और Maidan Century। जहाँ तक Maidan Over की बात की जाए तो ये लगभग सभी लोगों को पता होगा।

आज हम Maidan Over और Maidan Century के बारे में जानेंगे ―

तो चलिए जानते हैं―

Maidan Over

यह गेंदबाज से सम्बंधित है और Maidan Over उस समय होता है जब कोई गेंदबाज एक Over में अपनी सारी गेंदें Dot डाल देता है।

लेकिन अगर कोई गेंदबाज अपने एक Over में बिना कोई रन दिए विकेट भी ले लेता है, तब उसे Wicket Maidan Over कहते हैं।

Maidan Century

यह बल्लेबाज से सम्बंधित है और Maidan Century उस समय होता है जब कोई बल्लेबाज क्रिकेट किसी फॉर्मेट में पहली बार शतक/सेंचुरी बनाता है।

Conclusion

अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको क्रिकेट से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments